नोडल अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कालेज के किया निरीक्षण
रविकान्त दुवेदी के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
उरई। नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा आज दिनांक 30 जून 2020 को राजकीय मेडिकल काॅलेज उरई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मुख्य द्वार पर स्टाफ के लिये कोविड हेल्प डेस्क मिली जिस पर थर्मल स्क्रीनिंग व सैनेटाइजिंग की पूर्ण व्यवस्था पायी गयी जिसमें जांच के उपरान्त ही स्टाफ अस्पताल में प्रवेश कर सकता हैं। मुख्य द्वार से कोरोना के सभी वार्ड तक जाने के लिये लाल व नीले रंग की मार्किंग की गयी है तथा स्टाफ के आने जाने का रास्ता अलग पाया गया। नोडल अधिकारी द्वारा आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया जिस पर प्राचार्य द्वारा बताया गया कि अभी कुल 40 मरीज भर्ती है। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा ई-कोविड केयर सपोर्ट नेटवर्क यूनिट का निरीक्षण किया गया जिस पर डाॅ0 चन्देल द्वारा बताया गया कि यह यूनिट टेली मेडिसन के कान्सेप्ट पर कार्य करती है, जिसके द्वारा प्राइमरी हब के रूप में एल0एल0आर0एम0 मेरठ, जी0एस0बी0एम0 कानपुर व एम0एल0एन0 प्रयागराज से कोराना के साथ-साथ अन्य गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीज की रिर्पोटों को वहां भेजकर यही पर उपयुक्त इलाज देने का प्रयास किया जाता हैं साथ ही एडबांस हब के रूप में एस0पी0जी0आई0लखनऊ, के0जी0एम0यू0 लखनऊ व आई0एम0एस0बी0एच0यू0 वाराणसी से भी उपयुक्त सलाह ली जाती है तथा साथ ही यूनिट एल-1 हाॅस्पिटल के लिये रिफ्रेंस सेन्टर का कार्य करती है जो कि प्रतिदिन एल-1 माॅनीटरिंग करती हैं। अन्त में नोडल अधिकारी द्वारा मेस का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां की व्यवस्थाओं को देखा और साथ ही संबंधित को साफ-सफाई के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान राजकीय मेडिकल काॅलेज प्राचार्य, लाइजिंग अफसर निखिल तिवारी, सूचना विभाग आकाश मिश्रा सहित मेडिकल काॅलेज उरई के डाॅक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें