कोंच के नाम से ही डरे हैं ग्रामीण, बाजारों में पसरी है सूनर


फोटो-हाथ पर हाथ धरे बैठेे झपकी लेते दुकानदार


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार


कोंच। कोंच मेें बढते कोरोना संक्रमितों की तादाद का असर यहां के बाजारों पर भी पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोंच के नाम का भय इतनी बुरी तरह समाया हैै कि ग्रामीणों नेे कोंच का बाजार करना ही बंद कर दिया है जिसके चलतेे यहां के दुकानदार हाथ पर हाथ घरेे बैठेे हैं औैर दुकान मेें झपकियां लेे रहे हैं। गौरतलब है कि कोंच के दुकानदारों ने प्रशासन के समक्ष पिछले तीन महीनों का हवाला देकर कि एक पैसे की आमदनी नहीं होनेे से उनके सामने घर गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है, कंटेनमेेंट इलाकों तक में बाजार खुलवा लिए हैैं। आलम यह है कि हॉटस्पॉट तक में धड़ल्लेे से बाजार खुल रहेे हैं लेकिन ग्राहकों का टोटा हैै क्योंकि कस्बे में भी ग्राहक न के बराबर निकल रहेे हैैं और गांवों के लोग कोंच में आनेे केे बजाए अन्य बाजारों का रुख कर रहे हैैं जिसके चलते दुकानदार मायूस हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया