खड़े ट्रक में ट्राला ने मारी टक्कर चालक घायल
शिवम तोमर ‘‘पत्रकार‘‘ इटौरा जालौन
आटा। नेशनल हाइवे के आटा थाना स्थित सूर्या ढाबा के पास खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रक व ट्राला दोनों खंदक में चले गए। गनीमत यह रही कि दोनों गाड़ियों के चालको को हल्कीफुल्की चोट आई। मौके पर पहुँची पुलिस ने सम्बंधित कार्यवाही की। रविवार की सुबह आटा नेशनल हाइवे स्थित सूर्या ढाबा पर एक ट्रक पहले से खड़ा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्राला ने अनियिं़त हो कर ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक और ट्राला दोनों खंदक में चले गये। इस घटना में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर बाल-बाल बच गये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें