इंडो अमेरिकन फेस्टिवल में फिल्मों को परखेंगे पारस

फोटो-पारसमणि अग्रवाल


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार


* सबसे कम उम्र के ज्यूरी मेंबर होंगे कोंच के पारस


कोंच। इंडो अमेरिकन इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ वल्र्ड सिनेमा में बतौर ज्यूरी मैंबर कोंच के पारसमणि अग्रवाल फिल्मों को परखेंगे। बता दें कि पारस को नौ सदस्यीय ज्यूरी में जगह मिली है। ज्यूरी में 40 इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुके अमेरिकन फिल्म मेकर जैद एच हमजाह, फिल्म निर्माता शमी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर, कनाडा की अभिनेत्री कंजा फेरिस, ऑस्कर अवार्ड विनर फिल्म के रिंग रिंग रंगा के लेखक रकुईब आलम, वरिष्ठ फिल्म समीक्षक मुर्तजा अली खान, फैशन डिजाइनर अनीस दीन, फिल्म एडिटर के एम के प्लानिवेल, लोसफा अवॉर्ड के संस्थापक सौरभ भरद्वाज के साथ साथ पारसमणि अग्रवाल को जगह दी गई है।


पारस ने कहा कि हर फिल्म निर्माता की कोशिश होती है उनकी फिल्म बेहतर से बेहतर बने और उनके प्रयास सफल भी रहते हैं, ऐसे में बेस्ट खोजना एक कठिन टास्क रहता है। हालांकि जिम्मेदारी मिली है तो खरा उतरने का प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि इंडो अमेरिकन इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ वल्र्ड सिनेमा में फिल्म सबमिट 17 जुलाई से फ्रीफिल्मवे के माध्यम से की जाएंगी। 27 अक्टूबर तक ह्यूमन इमोशनल और यूनिवर्सल मैसेज देने वाली फिल्मों की इंट्री होगी। विनर्स को अवार्ड के साथ-साथ इन इंटरनेशनल इंग्लिश फीचर फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। इंटरनेशनल बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड फ्लिक्सजे फिल्म फेस्टिवल वर्जिनिया से विनर अक्सर इलाहाबादी इस फेस्टिवल के डायरेक्टर हैैं, उनके अनुसार यह फेस्टिवल 180 देशों को कवर करेगा। पारस को इस बड़े फेस्टिवल की ज्यूरी में देख उनके शुभचिंतकों के साथ साथ नगर वासियों में भी हर्ष की लहर है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया