एडीजी कानपुर ने किया कालपी कोतवाली के अतिथि गृह का लोकार्पण



मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी एवं दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट
*कोतवाली परिसर में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम                                         
*कोतवाली कालपी में बने अतिथि गृह की एडीजी ने की प्रशंसा                                          
उरई (जालौन) कोतवाली कालपी में नवनिर्मित अतिथि गृह भवन का उदघाट्न अपर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने विधायक कालपी व पुलिस अधीक्षक जालौन की मौजूदगी में वेद मन्त्रों के उच्चारण के साथ फीता काटकर किया तथा साथ ही साथ वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा। मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह कालपी कोतवाली पंहुचे वहां पहले से मौजूद पुलिस अधीक्षक ड़ा०सतीश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चन्द्र पटेल व अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पुलिस लाइन से आये आचार्य राजेश पाठक, पंडित राम पाण्डेय,  श्याम पाण्डेय व राजेन्द्र द्विवेदी के वेद मंत्रोंच्चारण के साथ कोतवाली कालपी परिसर में बने नवनिर्मित अतिथि गृह भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। 
इसके बाद विधायक कालपी नरेन्द्र सिंह जादौन व पुलिस अधीक्षक ड़ा०सतीश कुमार व पंडित योगेन्द्र नारायन शुक्ल वैद्य के साथ अतिथि गृह भवन का अवलोकन किया तथा उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चन्द्र पटेल के द्वारा अतिथि गृह भवन को सुन्दर व आकर्षक बनवाये जाने में उनके द्वारा दिये गये योगदान की सराहना की। 
इसके बाद उन्होंने जहां परिसर में वृक्षारोपण किया वहीं कोतवाली कालपी कार्यालय के बाहर बने दिव्यांग रास्ते का भी उदघाटन किया। अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि थाना कालपी में अतिथि गृह भवन बनने से अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा तथा मीटिंग करने में भी कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने पालिका के योगदान की भी सराहना की।
इस दौरान कोतवाली कालपी के क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, कदौरा इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह, थाना आटा इंस्पेक्टर जे०पी०पाल, एस०एस०आई० दिनेश कुरील, हाइवे प्रोजेक्ट मैनेजर फरीद अंसारी, सुरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राम विनोद, कमल प्रताप सिंह, सुनील कुमार सैनी, अजय कुमार सिंह, सूर्यभान द्विवेदी, गोकुल सिंह, कमल किशोर, तथा अमर सिंह दीवान, शिव कुमार रावत, बृजेश कुमार शर्मा, विकास, यादवेन्द्र, अकिंत पाण्डेय, संध्या सिंह, रितेश कुशवाहा, अमन, रणविजय, बृम्हदेव, राकेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह, हरवीर, सन्दीप कुमार, संजय कुमार, अरूण कुमार, कुसुम लता तिवारी, अर्चना के अलावा सभी स्टाफ मौजूद रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया