बुन्देलखण्ड में मुख्यमंत्री ने किया 2185 करोड़ की लागत का पेयजल परियोजनाओ के निर्माण का शुभारम्भ

फ़ोटो भूमि पूजन करते हुए विधायक
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मउरानीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम मुराठा ग्राम पंचयात गुलारा विकाश खण्ड चिरगांव तहसील मोठ जिला झांसी जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश हर घर जल बुन्देलखण्ड में 2185 करोड़ की लागत से ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया।इसके तहत मउरानीपुर विधायक ने ग्राम कुरेचा में समूह पाइप पेजल योजना लागत 226,15 करोड़ की लागत का भूमि पूजन किया। इस मौके पर बिहारी लाल आर्य कहा मुख्य मंत्री एवम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे बुन्देलखण्ड को गोद लेकर इतनी योजनाएं चला दी जिससे बुन्देलखण्ड की सारी परेशानी दूर होगी।पेयजल किल्लत से जूझ रहे बुन्देलखण्ड के लोगो की पीने व किसानों की पानी की समस्या दूर होगी।मैंने जो किया है वो किया है हमने अभी तक विधान सभा मे तीन हजार करोड़ की योजनाएं प्रस्तावित है कुछ पर कार्य हो रहा है कुछ शीघ्र ही वह कार्य भी शुरू हो जायेगे। जो मउरानीपुर में भय का माहौल था वो अब पूरी तरह खत्म है गुंडागर्दी अपराध खत्म हो गए है। बिजली भी 20 से 22 घण्टे मिल रही है। अभी तक कई विधुत सब स्टेशन एव कई ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है जर्जर विधुत लाइनो का ठीक होने का कार्य चल रहा है।तीन वर्षों में कई तालाब निर्माण एवम डेम बनाये गए। मौरानीपुर विधानसभा का चहुमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, इंजीनियर भारती आर्य, महेंद्र पाठक, मोहन पुरवार, दीपक तिवारी, हरचरण चौकरया, दिनेश राजपूत, आकाश आर्य, उदय सोलंकी, मनोज कुशवाहा, कुरेचा प्रधान, प्रदीप गुप्ता सहित कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह, उपनिरीक्षक वी के सिंह, रजत सिंह, सत्यनाराण तिवारी, अश्विनी दीक्षित, पिंकी यादव, सुबोध सिंह,आदि विकाश खण्ड अद्धिकारी सचिव व जल निगम के अद्धिकारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया