बजरिया इलाका बना नया कंटेनमेंट जोन, जवाहर नगर बाले का विस्तार

मालवीय नगर के कंटेनमेेंट जोन में अनाउंसमेंट करते एसडीएम अशोक कुमार
जवाहरनगर कंटेनमेंट जोन को बढा कर सागर तालाब पर वेरिकेटिंग लगाते पालिका कर्मी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* मालवीय नगर में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इलाका हुआ सील
कोंच। रविवार की सुबह कस्बे के मालवीय नगर में एक नया कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बजरिया इलाके में सनसनी फैल गई है क्योंकि अभी तक कस्बे का यह इलाका कोरोना संक्रमण सेे अछूता था। इलाके को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पूरे इलाके को सील कर लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य कर्मी से पूछ कर उसके संपर्क में आनेे बालों की सूची बनाई जा रही है ताकि उनकी सैंपलिंग कराई जा सके। इलाके को सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इधर, शनिवार को हुए अधिकारियों औैर दुकानदारों में बहस मुबाहिसे के बाद कस्बे के बाजार बाले जवाहर नगर के कंटेनमेंट जोन की सीमा में विस्तार करते हुए रामगंज इलाका भी बंद कर दिया गया है।
रविवार को मालवीय नगर में एक कोविड संक्रमित निकलने से अब तक कोरोना से अछूते रहे बजरिया इलाके में हडक़ंप मच गया है। एसडीएम अशोक कुमार के निर्देश पर पालिका ने कंटेनमेंट जोन में पडऩे बाले पूरे इलाके को वेरीकेट कर सील कर दिया है और इलाके में खुली सभी दुकानों को बंद करा दिया है। इलाके में पडऩे बाली सभी गलियों कुलियों को भी बंद किया गया है। मेन रोड पर वेरीकेटिंग डल जाने के बाद पहाडग़ांव और पिंडारी रोड का आवागमन बाधित हो गया है। शनिवार को कस्बे में सर्राफा बाजार और मानिक चौक बाजार के तमाम दुकानदारों ने दुकानें खोले जाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया था जिसके बाद एसडीएम अशोक कुमार के निर्देश पर फीते से नाप कर जवाहर नगर के बाजार बाले कंटेनमेंट जोन की सीमा ढाई सौ मीटर तक बढा कर सागर तालाब और पडऱी बाले के मंदिर के पास वेरिकेट डाल कर रामगंज इलाके का बाजार भी बंद करा दिया है। इसके बाद बस्ती की एकमात्र खुली बची रोड भी आवागमन के लिहाज से बंद कर दी गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया