अतिक्रमण को लेकर दुकानदारो ने उपजिलाधिकारी से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर झाँसी। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में पहले अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की। नवीन तहसील के सामने स्थित मंडी समिति की सुपर मार्केट की दुकानों में लाखों की पूंजी लगाकर फूली हुई है लेकिन दुकान के बाहर कब्जा धारियों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे सभी दुकानदारों को निकलने का भी रास्ता नहीं बचता है तथा ग्राहकों को भी आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इन लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिससे सभी दुकानदार भुखमरी की कगार पर आ जा रहे हैं इस संबंध में जिलाधिकारी को भी कई बार अवगत कराया गया जिन के आदेश अनुसार यहां के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सभी दुकानदारों ने सुपर मार्केट की दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की। प्रार्थना पत्र में कमलेश कुमार, पवन कुमार, सत्यप्रकाश, लालू, रहीस सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें