अनलॉक 2 सब कुछ ज्यों के त्यों



मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी एवं दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट
उरई। आज दिनांक 30 जून 2020 के गुजरने के साथ ही अनलॉक 1 की समयावधि पूरी हो जायेगी और 1 जुलाई 2020 से अनलॉक 2 शुरू हो जायेगा। कल 29 जून 2020 को देर शाम अनलॉक 2 की गाइडलांइस जारी कर दीं गईं। जो 31 जुलाई 2020 तक लागू रहेंगी। यहां हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार शाम 4 बजे देश को सम्बोधित करेंगे।
अनलॉक 2 की गाइडलाइंस लगभग अनलॉक 1 जैसी ही हैं। आम आदमी ने अनलॉक 2 से जो तमाम आशायें लगाई थीं खासतौर से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट के खुलने की वह पूरी नहीं हुईं। आज की गाइडलाइंस ने आम आदमी की इन आशाओं पर पानी फेर दिया है। भारत सरकार द्वारा 31 जुलाई तक लागू रहने वाले अनलॉक 2 के लिये जारी गाइडलाइंस के अनुसार 
1. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट नहीं खुलेंगे।
2. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और मेट्रो ट्रेनें भी बंद रहेगी
3. सिनेमा हॉल, जिम्नेशियम, पार्क, बार, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
4. राजनैतिक, धार्मिक, खेल संबंधी बड़े आयोजनों पर पूर्व की तरह रोक रहेगी
5. रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 5ः00 तक रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।
6. गर्भवती महिलाओं, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बाहर निकलने पर रोक, अति 
    आवश्यक स्थिति में ही बाहर निकलने की सलाह
7. सार्वजनिक स्थानों, निजी संस्थानों व कार्य स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य
8. विवाह-शादी जैसे आयोजनों में 50 से कम एवं अंतिम संस्कार, मृत्यु में 20 से कम व्यक्ति उपस्थित रहने की अनुमति। 
    कुल मिला कर हम यह कह सकते हैं कि नया कुछ नहीं सब कुछ पुराना यानी सब कुछ ज्यों के त्यों।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया