7 नये संक्रमितों के साथ आधी उरई बन्द के संकेत



मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी एवं दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट
उरई। कोरोना का कहर अब कोहराम की ओर बढ़ता जा रहा है। उरई का पूरा मुख्य बाजार पहले से ही बन्द है। आज फिर 7 नये कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की खबर है। आज आये 7 नये संक्रमितों में 2 नदीगांव ब्लाक के तथा 5 अकेले उरई शहर के हैं। हालांमि पहले जिला प्रशासन द्वारा 4 नये संक्रमितों की ही जानकारी दी गई। लेकिन उसके बाद आये कोरोना अपडेट में 07 नये कोरोना संक्रमितों के बढ़ने सूचना दी गई है। 
आज आई पॉजीटिव रिपोर्टों में कोरोना ने उरई के अलग-अलग मुहल्लों मातापुरा, बघौरा, सूर्यनगर, तुलसी नगर में अपना बर्चस्व बना  लिया है। उरई के मातापुरा, बघौरा, सूर्यनगर, और तुलसी नगर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ-साथ विपरीत दिशाओं में हैं। लिहाजा कन्टेनमेंट जोन भी अलग-अलग ही होंगे इस आधार पर आज की पॉजीटिव रिपोर्टें आधी से ज्यादा उरई बन्द होने का संकेत दे रहीं हैं। 
लगभग रोज आ रहीं कोरोना संक्रमित रिपोर्टों ने आम आदमी को बेचैन कर दिया है। हर आदमी खौफ में है कोरोना कही हम तक न पहुंच जाये। आम आदमी का यह खौफ कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही बढ़ता चला जा रहा है। 
इधर पिछले दिनों शहर के प्रसिद्ध मिष्ठान भण्डार के मालिक के नाती के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही उरई का मुख्य बाजार पहले से ही बन्दी का दंश झेल रहा है। अगर मुख्यालय उरई में इसी तरह कोरोना संक्रमितों में इजाफा होता रहा तो मुख्य बाजार में छाये सन्नाटे की अवधि भी प्रभावित हो सकती है। 
आज जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कि पूर्व में सी0एच0सी0 नदीगांव के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिसकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग में आज एक और कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। 
साथ ही ग्राम कैलिया विकास खण्ड नदीगांव का एक व्यक्ति गुजरात से आया था, जिसने अपनी सैम्पलिंग मेडिकल कॉलेज झाँसी में करायी थी जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। साथ ही मोहल्ला बघौरा उरई के एक व्यक्ति झाँसी इलाज कराने हेतु गये थे, जिनकी दिनांक 28 जून 2020 को झाँसी में ही मृत्यु हो चुकी है। 
मृत्यु उपरान्त उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इधर जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें इलाहाबाद से आयी हुई एक महिला जो मोहल्ला मातापुरा उरई की निवासनी है, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आयी है एवं तुलसी नगर उरई में एक ही परिवार के दो
व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। पूर्व में सूर्यनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में उनके परिवार में 01 महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। 
आज दिनांक 29 जून 2020 को जनपद में 07 नये संक्रमित सामने आये हैं। अब जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 175 हो गयी है। आज एक और कोरोना मौत की पुष्टि के साथ ही जनपद में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 08 हो गयी है। 
जनपद में ठीक होने बाले संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है जो अब 120 हो गयी है। आज आये नये संक्रमितों को जोड़कर और ठीक हुए संक्रमितों को घटा कर वर्तमान में संक्रिय संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया