21 मई से 5 जुलाई तक सघन स्वदेशी हस्ताक्षर अभियान : डॉ. प्रवीण सिंह जादौन
*प्रदेश के ग्रामीणों, कृषक व सहकारी बंधुओं को कराएंगे स्वदेशी अपनाने का प्रण
*पीएम के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान के लिए जनजागरण
लखनऊ : देशवासियों को स्वदेशी के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में डिजिटल हस्ताक्षर अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसमें प्रत्येक क्षेत्र-व्यवसाय के लोगों में स्वदेशी प्रेम दृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन क्रमवार तय तिथि अनुसार दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
आगामी 29 जून को भारतीय किसान संघ व सहकार भारती प्रदेश के ग्रामीणों, कृषक व सहकारी बंधुओं को परस्पर संपर्क व संवाद से स्वदेशी अपनाने का प्रण कराएंगे।
सहकार भारती उत्तर प्रदेश के दारुल शफा स्थित प्रदेश कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण पात्र के निर्देशन में बैठक हुई। प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच अर्से से स्वदेशी का प्रचार-प्रसार कर रहा है। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान, फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की चीन की निकृष्ट हरकत व देश के वीर सैनिकों के बलिदान की हालिया घटना के बाद मंच ने स्वदेशी जागरूकता अभियान को परिणाम तक पहुँचाने की ठानी है। मंच ने माह भर पहले स्वदेशी स्वावलंबन अभियान शुरू किया है, जो देश में कोरोना से अर्थव्यवस्था व रोजगार की निम्नतम हुई स्थिति के समाधान के लिए है। स्वदेशी विकास का भारतीय मॉडल समय की जरूरत है और चीन सीमा पर 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान से देश में आक्रोश है। इन विषयों को लेकर मंच 21 मई से 5 जुलाई तक सघन स्वदेशी हस्ताक्षर अभियान चला रहा है।
डॉ. जादौन ने कहा कि यह डिजिटल हस्ताक्षर अभियान अब डिजिटल संकल्प अभियान के नाते चल रहा है। इसमें एक वेबलिंक के माध्यम से लोगों को स्वदेशी, स्वावलंबन व देश की सीमाओं की रक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है। अब तक इसमें लगभग पाँच लाख लोग जुड़ चुके हैं। भारतीय किसान संघ व सहकार भारती के लिए 29 जून का दिन निर्धारित है। इस दिन दोनों संगठन प्रदेश के ग्रामीणों, कृषक व सहकारी बंधुओं को स्वदेशी अपनाने का प्रण कराएंगे। स्वाभाविक रूप से सहकार भारती का स्वदेशी स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता व चीन बहिष्कार के आंदोलन का वैचारिक हिस्सा ही है। बैठक में सहकार भारती के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया कि वे इस अभियान को सफल बनायें। इस अवसर पर प्रदेश सह संगठन प्रमुख शिवेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश कार्यालय प्रमुख अजय सिंह सिकरवार, विभाग संयोजक हीरेन्द्र कुमार मिश्रा, लखनऊ जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह व महामंत्री अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें