10 नये संक्रमित......उरई हिली कोंच बेहाल
मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी एवं दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट
उरई। आज आई कोरोना पॉजीटिव रिपोर्टों ने पूरे जनपद को हिला कर रख दिया है। आज आये नये संक्रमितों में 6 संक्रमित उरई और 4 कोंच के हैं। इन नये संक्रमितों की पुष्टि के साथ ही आम आदमी के मनों को आशंकाओं ने घेर लिया। साथ ही आज आये इन नये संक्रमितों ने उरई के मुख्य बाजार में फैले सन्नाटे की समाप्ति पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
आपको बता दें कि पूर्व में सूर्य नगर उरई के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी जिनकी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग में 04 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
साथ ही पूर्व में जवाहर नगर कोंच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी जिनकी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग में 04 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसमें से 02 व्यक्ति जवाहर नगर कोंच, 01 व्यक्ति मालवीय नगर कोंच एवं 01 व्यक्ति सुभाष नगर कोंच का निवासी है।
जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें 02 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसमें से एक व्यक्ति उमरारखेड़ा उरई व एक व्यक्ति नया पटेल नगर उरई का निवासी है। जनपद में आज दिनांक 30 जून 2020 को 10 नये केस आये हैं।
अब जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 185 हो गयी है, जिसमें से 08 व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है। कुल कोरोना संक्रमितों में 121 व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आज आये इन नये संक्रमितों को जोड़ कर व ठीक हुए संक्रमितों को घटा कर वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 56 है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें