7 नये संक्रमितों के साथ आधी उरई बन्द के संकेत
मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी एवं दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट उरई। कोरोना का कहर अब कोहराम की ओर बढ़ता जा रहा है। उरई का पूरा मुख्य बाजार पहले से ही बन्द है। आज फिर 7 नये कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की खबर है। आज आये 7 नये संक्रमितों में 2 नदीगांव ब्लाक के तथा 5 अकेले उरई शहर के हैं। हालांमि पहले जिला प्रशासन द्वारा 4 नये संक्रमितों की ही जानकारी दी गई। लेकिन उसके बाद आये कोरोना अपडेट में 07 नये कोरोना संक्रमितों के बढ़ने सूचना दी गई है। आज आई पॉजीटिव रिपोर्टों में कोरोना ने उरई के अलग-अलग मुहल्लों मातापुरा, बघौरा, सूर्यनगर, तुलसी नगर में अपना बर्चस्व बना लिया है। उरई के मातापुरा, बघौरा, सूर्यनगर, और तुलसी नगर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ-साथ विपरीत दिशाओं में हैं। लिहाजा कन्टेनमेंट जोन भी अलग-अलग ही होंगे इस आधार पर आज की पॉजीटिव रिपोर्टें आधी से ज्यादा उरई बन्द होने का संकेत दे रहीं हैं। लगभग रोज आ रहीं कोरोना संक्रमित रिपोर्टों ने आम आदमी को बेचैन कर दिया है। हर आदमी खौफ में है कोरोना कही हम तक न पहुंच जाये। आम आदमी का यह खौफ कोरोना संक्रमितों की संख्...