सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना आदमी के लिए बहुत आवश्यक एसडीएम
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ। जालौन आला अधिकारियों को अब सोशल डिस्टेंस का पालन कराना पड़ रहा है। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में एक नए परिवर्तन सा गया है। हालांकि कोरोना वायरस की समस्या में जिस तरह से आम नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी को निभाना था उसको नहीं निभाया जा रहा है जिसके कारण प्रशासन के आला अधिकारियों को रोज वही काम सख्ती से कराना पड़ रहा है।
सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना जो आम आदमी के लिए बहुत आवश्यक है और इससे संक्रमण का खतरा भी न के बराबर है उसको बताने के लिए एसडीएम और सीओ जैसे अधिकारियों को प्रतिदिन सडक़ों पर निकलना पड़ता है। एसडीएम सालिकराम और सीओ संजय शर्मा ने रामपुरा के खुले बाजार में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की ताकि वायरस का खतरा आम लोगों में न फैले। प्रशासन के द्वारा लगातार अपील करने के बाद भी आम लोग अपने जीवन से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। न सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं और न ही मास्क लगाना उचित समझते हैं। इस पर एसडीएम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान न दिया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें