शौचालय के पाइप को सरकारी नाली में डालने को लेकर हुये विवाद में हुई मारपीट
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। ग्राम चकारा में शौचालय के पाइप को सरकारी नाली में डालने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति के गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना लहचूरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चकारा निवासी धर्मपाल पुत्र छऊ श्रीवास ने थाना लहचूरा में दर्ज को कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर के बाहर बने शौचालय के पाइप को सरकारी नाली में डाल रहा था। तभी मेरे गांव के ही प्यारेलाल पुत्र छऊ आये और विवाद करने लगे एवं बिना वजह गाली गलौज करने लगे जब मैंने गालियां देने से मना किया तो जमकर मेरी मारपीट कर दी। लहचूरा थाना पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 323 एवं 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें