राशन सामग्री व अस्थाई राशन कार्ड देते क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महिला को
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। गरीबों को मिलने वाली खाद्य सामग्री अपात्र लोगों को न मिले इसी को लेकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। और वे प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र के राशन कार्डों को चिन्हित कर रहे हैं। मिल रही शिकायतों का मौके पर जाकर स्वयं निस्तारण कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश चंद्र गौतम ने बताया कि उनके पास शिकायतें आई हैं। जिनमें नदी किनारे स्थित मोहल्ला नेहरू नगर में गरीब असहाय महिला के दर्द को जाकर देखा तो यह बात सामने आई कि उक्त महिला अपनी मां के साथ एक कच्चे मकान में किराए से रहती है। जिसका किराया 100 रुपये प्रति महीना है। यह महिला नालियों में साफ सफाई करने का काम करती है। और वह मकान का किराया भी नहीं चुका पाती है। और उसके कई महीने तंगी हालत में गुजरते हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को जब इस परिवार की जानकारी हुई तो वे स्वयं महिला के हालात देखने पहुंच गए। और उन्होंने उक्त महिला को खाद्य सामग्री दी तथा अस्थाई राशन कार्ड भी जारी कर दिया। तथा इस महिला को अंत्योदय कार्ड के लिए भी चयन कर लिया। वहीं ग्राम कटेरा निवासी जगदीश प्रसाद पात्र गृहस्थी का कार्ड लेने के लिए आपूर्ति कार्यालय पहुंच गया और उसका सामना क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से हो गया। उक्त व्यक्ति कटेरा पोस्ट ऑफिस में ई,डी पर कार्यरत होने के बावजूद परिवार की हालत ठीक होने की जानकारी लगते ही उक्त कर्मी की फटकार जमकर लगाई। और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने इसकी सूचना पोस्ट मास्टर व उपजिलाधिकारी को दी। तो जगदीश घबरा गया तो उसने अभी तक ली गई खाद्य सामग्री की धनराशि जमा करने व राशन कार्ड निरस्त करने की गुहार लगाई। जिस पर उसका 1 वर्ष पूर्व में बना पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड खाद्य अधिकारी ने निरस्त कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें