प्रतिबंधित पराली जलाने को लेकर 116 किसानों को किया गया चिन्हित
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। प्रतिबंधित फसल अवशेष पराली जलाए जाने को लेकर तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र में 116 किसानों को चिन्हित किया गया है। जिन पर पराली जलाए जाने का आरोप है। तहसीलदार ने इन किसानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। और नोटिस मिलने पर किसानों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी आदेश के अंतर्गत इसमें जुर्माने का भी प्रावधान है। नोटिस जारी होने के बाद ग्राम चकरा के आधा दर्जन किसान तहसीलदार से मिले और किसानों ने बताया कि पराली नहीं जलाई गई है। ग्राम चकारा निवासी कृपाल सिंह, दिग्विजय सिंह, देव सिंह, शत्रुघ्न सिंह, भानु प्रताप सिंह, हनुमत सिंह का कहना था कि उन्हें 1 दिन पूर्व में गांव के चौकीदार द्वारा नोटिस प्राप्त हुए हैं। किसानों का कहना था कि उनके खेतों की जांच कराई जाए। क्योंकि फसल के अवशेष नहीं जलाए गए हैं। किसानों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाए गए गलत आरोपों पर निष्पादन की कार्यवाही करने की मांग की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें