प्रधानमंत्री ने की मन की बात दिया लोगो को सन्देश
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मउरानीपुर। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज मन की बात का प्रसारण सुबह 11 बजे किया गया दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से जन सेवा केन्द्र संचालक अनिल डेंगरे के द्वारा लैपटॉप के माध्यम से दिखाया गया जिसमें मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉकडाउन पार्ट 5.0 में काफी छूट दी गए जिससेआर्थिक गतिविधियां और भारत आत्म-निर्भर बन सके योग आयुवेदिक योगा सिखने और बढ़ावा देने को कहा आयुष मंत्रालय ने एक मुहीम प्रयोगिता चालू की है माय लाइफ माय योग। कोरोना वारियर्स की कुछ शहरों की बात कही। आयुष्मान भारत योजना में 1 करोड़ से अधिक लोगो को लाभ मिला। टिड्डी दाल की समस्या
लॉकडाउन पार्ट 5.0 में बहुत ज्यादा सतर्क और 2 गज दूरी और मास्क लगाना चाहिए, जानवरो को पानी की विवस्था करना। हमारे भारत की व्यक्तियों, बच्चो को दिखाया गया। अनिल डेंगरे(संचालक), तनु, शिवम, अंकित साहू, विवेक, अरुन आदि लोग रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें