फायरिंग की घटना होनेे से इंकार कर रही हैै पुलिस

फोटो-कोतवाली जाने बाली सडक़ पर बैैठे लोग


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार


* मामला शनिवार की देर शाम जयप्रकाश नगर इलाके में हुई फायरिंग का


* इलाके के लोग डटे रहे कोतवाली गेट के बाहर


कोंच। शनिवार की देर शाम कस्बे के जयप्रकाश नगर इलाके मेें हुई फायरिंग की घटना से कोतवाली पुलिस ने इंकार किया है। पुलिस का कहना हैै कि झूठ का सहारा लेकर एक पक्ष दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है इसके बाबजूद इलाके मेें पुलिस को भेजा गया और अभी भी लगातार गश्त कर रही है।


गौरतलब हैै कि शनिवार की देर शाम जयप्रकाश नगर इलाके में रंगबाजी में फायरिंग की घटना हुई थी जिससे इलाके मेें दहशत फैल गई थी। देर रात इलाके के दर्जनों लोग जिनमें तमाम महिलाएं भी शामिल थीं, कोतवाली पहुंचे थेे जिन्होंनेे इलाके के कुछ दबंग लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलानेे का आरोप लगातेे हुए सुरक्षा की मांग की थी। कोतवाल इमरान खान का कहना हैै कि फायरिंग की घटना कुछ लोगों के दिमाग की उपज हैै ताकि पुलिस पर दबाव बनाया जा सके, ऐसी कोई घटना वहां हुई ही नहीं हैै। इसके बाबजूद उन्होंनेे खेेड़ा चौकी इंचार्ज हरिकृष्ण को पूरे मामलेे की छानबीन करने पर लगाया हैै और इलाके मेें पुलिस लगातार गश्त कर रही है। बताते चलेें कि कुछ दिन पूर्व उस इलाके मेें दो पक्षों मेें विवाद हुआ था जिसमें पथराव जैसी घटना भी हुई थी तभी से इलाके मेें तनाव की स्थिति बनी हुई हैे। हालांकि मामले मेें पुलिस ने सात लोगों को नामजद किया था औैर सीओ आरपी सिंह इसकी जांच भी कर रहेे हैं। शनिवार की घटना को लेकर एक बार फिर एक पक्ष नेे पुलिस को तहरीर दी हैै जिसमेें एक व्यक्ति पर फायरिंग करने का आरोप मढा गया हैै। इस बाबत इलाके केे लोगों की अगर मानेें तो जिसके खिलाफ तहरीर दी गई है वह पिछले कई दिनों से बाहर हैै।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया