पचास किलो की भर्ती की मांग उठाई पल्लेदारों ने
फोटो-मंडी में बैठक करते पल्लेदार
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कोंच गल्ला मंडी में बोरे की भर्ती 100 किलोग्राम की कराने पर पल्लेदारों नेे विरोध जताया है। रविवार को गल्ला मंडी में बैैठक करने के बाद पल्लेेदारों नेे एक ज्ञापन गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष को दिया हैै जिसमें जिन्स की भर्ती 50 किलोग्राम करानेे की मांग उठाई गई है। मजदूर कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने दिए गए ज्ञापन में कहा, अधिकारियों की ओर सेे 50 किलोग्राम की भर्ती कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन यह व्यवस्था केवल दो दिन चल सकी, इसके बाद 100 किलोग्राम की भर्ती शुरू हो गई हैै। एक कुंतल की भर्ती का बोरा उठानेे सेे बैैलगाड़ी बालों नेे मना कर दिया हैै। पल्लेदारों की मांग हैै कि भर्ती 50 किलोग्राम की कराई जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें