निःशुल्क फेस मास्को को वितरण 25 वें दिन भी रहा जारी
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर। प्रगति शांति सेवा संस्थान एवं बुंदेलखंड के तत्वधान में निशुल्क मास्क निर्माण एवं वितरण 25 दिन भी जारी रहा। जानकारी के अनुसार कोरोना संकमण से रोकथाम हेतु मुहल्ला टीला शिव गंज में घर घर जाकर लोगो को माक्स देकर जागरूक कर 1000 माक्स वितरण किये। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कुँवर विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा लगातार माक्स निर्माण एवं वितरण का जारी है।लगभग अभी तक 15000 से अधिक माक्स मऊरानीपुर क्षेत्र में वितरित किए जा चुके हैं। संस्था द्वारा वृहद स्तर पर मास्क लगाने हेतु जन जागरण किया जा रहा है, सभी से घर में माक्स बना कर पहनने की अपील की जा रही है। इस मौके पर सोनू चौहान, शुभम वेद, आलोक सिंह, सुरेश सोनकर, हरिशंकर साहू, धीरेंद्र श्रीवास, अजगर ठाकुर, श्याम सिंह राजावत, राजकुमार शर्मा, मुकेश श्रीवास, बलराम सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजीव ठाकुर, सुदीप सिंह, देवेंद्र चौहान आदि लोगों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें