नौतपा के पांचवे दिन टाइज आंधी बारिश से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल
फ़ोटो आंधी से गिरे पेड
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर। नौतपा के पांचवे दिन शुक्रवार की शाम को तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। कई जगह जमीन से पेड़ उखड़कर सड़क पर आकर गिरे, विद्युत तार भी टूट गए, टीन सेट भी उड़ गए, आंधी तूफान का कहर देखकर लोग दहशत में आ गए। पूरे आधे घंटे तक चली आंधी तूफान बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूरे दिन तेज गर्मी रही। अचानक शाम को मौसम बदला और बादल छा गए। तथा तेज आंधी तूफान का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते जमकर बारिश होने लगी। और तेज आंधी ने जल संस्थान कार्यालय परिसर में लगे बरसों पुराने विशालकाय दो पेड़ जमीन से उखड़ कर बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए सड़क पर आकर गिरे। जिससे इस क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत तो यह रही कि पेड़ों की चपेट में आकर आधा दर्जन मोटरसाइकिले भी क्षतिग्रस्त हुई। लेकिन जनहानि नहीं हुई। विद्युत तार भी टूट कर बिखर गए। सहयोग ही रहा की घटना में अनहोनी नहीं हुई। और सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। इसके साथ ही नगर व क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी पेड़ गिरे तार भी टूटने के समाचार मिले हैं। कुल मिलाकर जमकर बारिश होने की वजह से नौतपा खंडित हो गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें