मिनी अयोध्या के वरिष्ठ नागरिक हुये सर झुकाने को मजबूर


मऊरानीपुर से रवि परिहार


मउरानीपुर। बुन्देलखण्ड की अवैध व्यापार की सबसे बड़ी मंडी मउरानीपुर को बनता देख वरिष्ठ नागरिक एवम समाजिक लोगो के सिर झुकाने को मजबूर कर दिया। जहां मउरानीपुर को मिनी अयोध्या कहा जाता है हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक कहा जाता है व्यापारिक मंडी कहा जाता है सास्कृतिक सभ्यता की परिचायक कही जाने वाली मऊरानीपुर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने चंद लाभ के लिए बदनामी के हाल पर छोड़ दिया।इसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को अभी तक के इतिहास में एस टी एफ द्वारा पकड़ा गया गांजा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एस टी एफ ने खदियन चौराहे से एक ट्रक व दफ़्पर से दस कुंतल गांजा पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले चार आरोपी व पकड़ा गया गांजा किया। बताया जा रहा है कि एस टी एफ टीम इस ट्रक व डंपर का सैकड़ो किलोमीटर से पीछा कर यह पता लगा रही थी कि आखिर इतनी बड़ी तादात में यह गांजा किधर सप्लाई हो रहा है। जैसे ही उसने सारी जानकारी प्राप्त कर ली वैसे ही कोतवाली पुलिस को सूचना देकर घेराबंदी कर पकड़ लिया। जैसे ही यह खबर नगर में फैली वैसे ही हर जगह चर्चा होने लगी कि इतना बड़ा अवैध व्यापार नगर में होता चला आ रहा है और पुलिस को कानो कान खबर नही है। ऐसा संभव किसी कीमत पर नही हो सकता बिना पुलिस संरक्षण के इतना बड़ा अवैध व्यापार हो ही नही सकता। वैसे भी लॉक डाउन के दौरान देशी अंग्रेजी शराब के साथ साथ मिलावटी शराब व अवैध गुटखा की सप्लाई होने की खूब खबर आती रही लेकिन पुलिस द्वारा एक्का दुक्का शराब पकड़कर बाकी हो रहे अवैध व्यापार की ओर देखना भी उचित नही समझा। आश्चर्य है कि गांजा कौन बेचता है इसका बड़ा व्यापारी कौन है ये सारा नगर जानता है फिर भी पुलिस उसके नाम बताने में कतरा रही है। अब जांच के नाम पर क्या खेल खेला जाता ये होने वाली जांच बताएगी। फिलहाल एस टी एफ द्वारा की गई कारीवाही को नगर में सराहा जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया