मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार.......
मऊरानीपुर से रवि परिहार
दिनदहाड़े दरवाजे से हुई मोटरसाइकिल चोरी
मऊरानीपुर। रानीपुर के मोहल्ला गंज में से चोर दिनदहाड़े दरवाजे के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग गए। पुलिस ने चोर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला गंज रानीपुर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 29 मई को प्रतिदिन की भांति उसकी बाइक मकान के सामने खड़ी थी। दोपहर को लगभग 3:00 बजे वह घर से बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब थी। उसने मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की सूचना डायल 112 पर फोन कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और चोरों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने स्टेशन रोड रानीपुर के पास से अखिलेश पुत्र हल्ले कुशवाहा को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
जहरीले पदार्थ के सेवन से तीन लोगों की हालत गम्भीर
मऊरानीपुर। अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ गयी। जानकारी के अनुसार आकाश पुत्र संतोष रिछारिया निवासी मोहल्ला गांधीगंज मऊरानीपुर, अनिल पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम कुआंगांव एवं महेंद्र पुत्र धनीराम निवासी ग्राम कनेरा मध्य प्रदेश को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से तीनों की हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।
विधुत करंट लगने से सात वर्षीय बालिका व महिला की हालत बिगड़ी
मऊरानीपुर। विद्युत करंट लग जाने से एक 7 वर्षीय बालिका व एक महिला की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार राधिका पुत्री अवधेश निवासी मोहल्ला परवारीपुरा मऊरानीपुर एवं श्रीमती उमा निवासी ग्राम लहचुरा को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि विद्युत करंट लग जाने से दोनों की हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद राधिका की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें