लॉकडाउन की विदाई और अनलॉक की शुभ शुरुआत लॉकडाउन 5



मनोज कुमार शिवहरे के साथ रविकान्त द्विवेदी व दीपक गुप्ता की संयुक्त रिपोर्ट
उरई। आज से लगभग 4-5 माह पहले बहुत से लोग कोरोना के नाम से भी परिचित नहीं थे और जो परिचित हो भी गये थे उनने उस समय कोरोना को इतनी गंभीरता से नहीं लिया होगा। लेकिन धीमे-धीमे कोरोना कितना खतरनाक है इसका अनुमान हर आम और खास आदमी को हो गया। 
लेकिन कोरोना आम आदमी के इस अनुमान से भी ज्यादा खतनाक था इसका अहसास आम आदमी को जब हुआ तब तक बात जनता कर्फ्यू से होती हुई लॉकडाउन 1 तक पहुंच चुकी थी। 25 मार्च 2020 से शुरू हुआ लॉकडाउन 1 लॉकडाउन 1 से 2 और लॉकडाउन 2 से 3 में होता हुआ लॉकडाउन 4 तक और आज गृह मन्त्रालय की जारी गाइड लाइनों के साथ लॉकडाउन 5 में पहुंच गया जिसे हम अनलॉक 1 का नाम भी दे सकते हैं। 
यह लॉकडाउन 5 जो 1 जून से अपने वजूद में आयेगा लॉकडाउन की विदाई और अनलॉक की शुभ शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। लॉकडाउन 5 में कंटेनमेंट एरिया में पूरी पाबन्दी रहने वहीं कंटेनमेंट एरिया के बाहर क्रमबद्ध तरीके से पूरी छूट दिये जाने की बात कही गई है। लॉकडाउन 5 में यानी अनलॉक 1 में पूरे भारत को तीन चरणों में खोलने की पहल की गई है। 
लॉकडाउन 5 की गाइडलाइन में जहां होटल रैस्टोरेंट आदि को सोशल डिस्टैंडिंग के पालन के साथ खोलने की अनुमति के साथ सैलून की दुकानों को आवश्यक मानते हुये खुलने वाली लिस्ट में शामिल किया गया है। 
अत्यन्त महत्वपूर्ण माने जाने वाले धार्मिक स्थलों को भी 8 जून से खोलने की गाईड लाइन भी जारी की गई है। दुकानों में पांच लोगों से ज्यादा लोगों की अनुमित नहीं रहेगी। 50 लोगों के शामिल होने की शर्त के साथ शादी समारोह की अनुमति होगी लेकिन सामाजिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा।
शिक्षण संस्थानों के सम्बन्ध में राज्य सरकार की सहमति के साथ जुलाई में खुलने की बात कही गई है लेकिन इसका निर्णय लेने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों के ऊपर छोड़ दी गई है। कंटेनमेंट एरिया के निर्धारण का दारोमदार राज्य सरकारों के ऊपर छोड़ा गया है। 
दूसरे राज्यों में जाने के लिये अब अनुमति या पास की आवश्यकता नहीं होगी। रात्रि कालीन कर्फ्यू अब अपने नये समय निर्धारण के साथ रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। लॉकडाउन 5 में जिम, मेट्रो सेवायें, सिनेमाहाल, आडीटोरियम आदि पहले की तरह बन्द रहेंगे। इसके अलावा जो बातें हैं वह प्रदेश सरकार के निर्देश आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर लिये गये निर्णय पर निर्भर होगा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया