लॉक डाउन की स्थितियों सेे बाहर निकल कर मूल काम पर लौटेें-एएसपी
फोटो-कोतवाली में अपराध समीक्षा करते एएसपी डॉ. अवधेश सिंह
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह नेे कोंच कोतवाली में की सर्किल की अपराध समीक्षा
कोंच। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने रविवार को कोतवाली कोंच में सर्किल के सभी चारों थानों कोंच, नदीगांव, एट और कैलिया की अपराध समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों और थानेदारों की कोविड-19 के चलते किए गए कामों की तारीफ की और उन्हें कर्तव्यों के प्रति सचेेष्टï रहने के लिए साधुवाद दिया, साथ ही यह भी कहा कि अब लॉक डाउन की स्थितियों से बाहर निकल कर अपनेे मूल कामों की तरफ लौटें।
एएसपी नेे एक एक कर सभी थानों में लंबित पड़ी विवेचनाओं की समीक्षा की औैर उनकी संख्या के लगभग नार्मल लेवल पर होने पर संतुष्टिï जताई। पुरानी लंबित विवेचनाओं को लेकर उन्होंनेे जरूर विवेचकों को ताकीद की कि इनका शीघ्र ही निपटारा करें। ओआर के बाद उन्होंनेे पत्रकारों से बातचीत में बताया, कोंच में 51, कैलिया में 15, नदीगांव में 12 और एट थाने में 33 विवेचनाएं लंबित हैं। गैर प्रांतों से हजारों की संख्या मेें प्रवासियों की बापिसी हुई है और आपराधिक घटनाओं की संभावनाओं को मद्देनजर रखतेे हुए उन्होंनेे सभी थानों को अपने अपनेे इलाकों में चौकस निगाहें जमाए रखने पर बल दिया। पिकेट और गश्त पर भी ध्यान देनेे की उन्होंनेे जरूरत बताई ताकि अपराधों पर कारगर नियंत्रण रखा जा सके। इस दौरान कोंच कोतवाल इमरान खान, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, एसएसआई राजेश सिंह, दरोगा संजीव कटियार, मदनपाल, हरिकृष्ण, अशोक कुमार, मुन्नालाल, धर्मेन्द्र कुमार, कमलनारायण सिंह, राकेश शुक्ला, रमेश तिवारी, एसएचओ नदीगांव विनय दिवाकर, दरोगा केदारसिंह, कैलिया एसओ योगेेन्द्रकुमार पटेल, दरोगा सुरेन्द्रसिंह, सत्येन्द्रकुमार द्विवेदी, एसएचओ एट विनोद पांडे, दरोगा सर्वेेश कुमार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें