कोर्ट के आदेेश पर लिखा छेड़खानी का मुकदमा
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय के आदेेश सेे छेेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि 26 फरवरी 2020 को जब वह घर मेें अकेली थी तभी गांव का ब्रजेन्द्रकुमार पुत्र गोविंदनारायण घर में घुस आया औैर उसके साथ छेड़खानी करनेे लगा। विरोध करनेे पर उसनेे महिला केे साथ मारपीट करते हुए जान से मारनेे की धमकी दी और भाग गया। पुलिस नेे छेेड़खानी औैर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें