कांग्रेस के पूर्व मंत्री के नेतृत्व में लगातार चल रहा भोजन वितरण की फोटोकांग्रेस के पूर्व मंत्री के नेतृत्व में प्रवासियों को की जा रही है भोजन आदि की व्यस्था
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर। वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते प्रवासी मजदूर एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन कर रहे हैं उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था कराना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है प्रशासनिक मशीनरी अपनी कोशिशों के बाद भी भोजन पानी की पूर्ति नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में झाँसी-लखनऊ क्षेत्र में लगातार भोजन पानी का वितरण किया जा रहा है आज उन्होंने मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे पर कैंप लगाकर नाश्ता और पानी प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराया। प्रदीप जैन ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रेनों में श्रमिकों को जानबूझकर मारा जा रहा है 1 दिन का सफर 9 दिन में पूरा हो रहा है, उनके लिए भोजन पानी के नाम पर पानी का पाउच और 100 ग्राम चावल बांटे जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें