जिला प्रशासन द्धारा जारी कोरोना अपडेट
दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
1- जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सेनेटाइजिंग का कार्य चल रहा है। उरई नगर के मोहल्ले जैसे तिलक नगर, बल्लभ नगर, गोपालगंज, गांधीनगर, राजेन्द्रनगर, कृष्णानगर, स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, श्यामनगर, कबीर नगर, नया
पटेलनगर कोंच रोड उरई, सर्वोदय नगर, क्वेरनटाइन सेन्टर(केशव रिसोर्ट, महारानी गार्डन आदि) बडी सब्जी मण्डी
कालपी रोड पर सेनेटाइजिंग बडी एवं छोटी मशीनो के द्वारा पूर्णतः किया गया है। इसी प्रकार जनपद की समी नगर
पालिका/नगर पंचायतों द्वारा अपने अपने नगर के प्रमुख स्थल जैसे बाजार, डाकघर, बैक, सरकारी कार्यालय, मण्डी
एवं नगर में स्थित क्वेरनटाइन सेन्टर को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जा रहा है। माधौगढ़ तहसील के ग्राम रूरा सिरसा को पूर्णतः सेनेटाइज किया गया है।
2- आज दिनांक 31.05.2020 को जनपद में अन्य प्रदेश/प्रदेश के अन्य जनपदों से आ रहे 135 प्रवासी श्रमिको की लाइन लिस्टिंग (प्राईमरी हेल्थ चेकअप एवं होम क्वारेन्टाइन) की गयी, जिसमें तहसील उरई के 15 व्यक्ति, तहसील कालपी के 31 व्यक्ति, तहसील जालौन के 70 व्यक्ति एवं तहसील माधौगढ़ के 19 व्यक्ति है।
3- रेडजोन एरिया में लॉकडाउन अवधि से दिनांक 31.05.2020 तक कन्ट्रोल रूम के माध्यम से नगर उरई में 1109 व्यक्तियों के घर राशन सामग्री एवं 1738 व्यक्तियों के घर दवा की होम डिलीवरी की जा चुकी है।
4- लॉकडाउन अवधि से दिनांक 31.05.2020 तक कन्ट्रोल रूम के माध्यम से तहसील उरई के 2770 परिवारों, तहसील कोंच के 2243 परिवारों को, तहसील जालौन के 1308 परिवारों को, तहसील कालपी के 885 परिवारों को एवं जालौन
माधौगढ़ के 587 परिवारों को कुल 7793 परिवारों को सूखा राशन तहसीलों के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें