झुलसी महिला व बालक को भेजा झांसी, घर से बाहर निकालती पुलिस व गांववासी मृत बच्चों को


मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। 11 हजार की विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। तथा एक बालक व एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। दिल दहलाने वाली घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 8:00 बजे ग्राम पंचायत मऊ देहात की गेड़ा कॉलोनी में महिला घर में सफाई साफ सफाई कर रही थी। तभी 11 हजार की लाइन का तार टूट कर लोहे के सरिया पर गिर जाने से पूरे मकान में करंट दौड़ गया। और देखते ही देखते शिवानी 14 वर्ष व केशर 8 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। तथा श्रीमती पूनम पत्नी राजकमल 35 वर्ष एवं देव 5 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान गुड्डू मिस्त्री व गांव वालों की मदद से दोनों को झूलसी हुई अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उधर दोनों बालिकाओं के पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह सुबह हुई दर्दनाक घटना से ग्राम वासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला है। इस मौके पर ग्राम प्रधान गुड्डू मिस्त्री ने बताया कि 11 हजार की लाइन हटवाए जाने के लिए उन्होंने कई प्रार्थना पत्र प्रशासन व विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए तथा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई। लेकिन यहां से 11 हजार की लाइन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नहीं हटवाई और आज इतनी बड़ी घटना घटित हुई है। इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी दोषी हैं। प्रशासन को इनके खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करना चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया