ग्रेट इण्डिया महासभा ने पत्रकारों और पुलिस को किया सम्मानित
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट
ईंटों जालौन हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर मां नारायणी यूनिवर्सल एजूकेशन स्कूल ईंटों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया।पत्रकारों को ग्रेट इण्डिया महासभा के द्वारा सम्मानित किया गया। कलमकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए ग्रेट इण्डिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकुश त्रिपाठी और जेएम एस गुरूकुलम के प्रबन्धंक श्रीकान्त तिवारी ने मां जालौन देवी की प्रतिमा भेंट की। हिन्दी पत्रकारिता दिवस को 30 मई सन्1826 से अंग्रेजी शासन काल के समय से मनाया जाता है।उस समय हिन्दी समाचार पत्र को पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से प्रकाशित किया। और हिन्दी पत्रकारिता को नई दिशा दी।इस समाचार पत्र ने भारत देश के निराश लोगों के मन में जांन डाल दी।इस कलमकार के लेखन से स्वतंत्रता के लिए बिशफोट तोप के गोले और बन्दूंक की गोली से भी कई गुना ज्यादा हुआ। जिसकी वजह से अंग्रेजों का लोह के चने चबाने जैसा हाल हो गया। और अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए। भारतीयों को एक नई दिशा मिल गई थी! पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोरोनावायरस से फैली महामारी के समय बाखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे पत्रकारो के साथ पुलिस कर्मियों को भी देवी प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर वारिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नाथ दुबेद्वी, भोला पाठक,संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे,नीलकमल, गोपाल रेजा, चौकी प्रभारी अतुल राजपूत, एस आई जयवीर सिंह,दीवान महेश यादव, रामपाल,कानेस्टबिल राममूर्ति, उपदेश, अंकुर, आदि मौजूद रहे।
माँ नारायणी युनिवर्सल एजूकेशन स्कूल मैनेजर नीलकमल ने सभी पत्रकारो, पुलिस कर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें