ग्रामीणों को जागरूक करते उपजिलाधिकारी
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। ग्राम पंचायत भदरवारा में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कोविड-19 के चलते लॉक डाउन के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सामायिक दूरी बनाए रखें मास्क लगाकर ही घर से निकले, सैनिटाइजर से हाथों को समय-समय पर साफ करें। तथा बाहर से आए हुए 213 प्रवासी मजदूरों की मनरेगा के तहत काम देने व जिनके के राशन कार्ड नहीं बने हैं। उनके कार्ड बनवाने के निर्देश लेखपाल संतोष शर्मा, सचिव दिलीप अहिरवार को दिए। उपजिलाधिकारी ने गांव में बने श्मशान घाट का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधान अर्चना, दीपपाल पटेल, आंगनवाडी कार्यकत्री, आशाबहू, रोजगार सेवक सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें