भाजपा नगर कार्यालय के उद्घाटन पर नगर अध्यक्ष सहित उनकी टीम ने कलमकारो को किया गया सम्मानित
फोटो परिचय सम्मानित करते
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के उपलक्ष्य में एक दर्जन से अधिक मीडिया कर्मियों को किया गया सम्मान।
भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई जालौन द्वारा देवनगर चौराहा पर कार्यालय के उद्घाटन के दौरान नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, यादवेंद्र सिंह चौहान उर्फ पप्पू चौहान, पार्टी के मंत्री प्रदीप सक्सेना, गोलू श्रीवास्तव, अनुपम गुर्जर, समेत पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में मेहनत व लगन से अपना कार्य कर रहे एक दर्जन से अधिक मीडिया कर्मियों को माला पहनाकर डायरी पेन के साथ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर यादवेद्र सिंह चौहान ने कहा वास्तव में इस कोरोना संकट काल मे हमारे डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, पुलिसकर्मी के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है तो वहीं डॉक्टर्स पुलिसकर्मी के साथ-साथ मीडिया कर्मी भी इस विषम परिस्थिति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर हम सभी तक खबरों को इकट्ठा कर हम तक पहुँचाने में अतुल्यनीय योगदान दे रहे है। हमारी पार्टी के समस्त लोग सदैव ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते है और आगे भी ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते रहेंगे।इसमौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोशियन के जिलाध्यक्ष गंगाराम चौरसिया,सुनील श्रीवास्तव,विवेक मिश्रा,राजेंद्र बाथम,ब्रजेश उदैनिया,राकेश प्रजापति,विष्णु अग्रवाल,कौशल किशोर श्रीवास्तव, आदि को भाजपा नगर इकाई द्वारा सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें