अज्ञात चोरो ने कूलर के कारखाने से आधा दर्जन बंसल की मोटरे चुराई


जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। शुक्रवार की रात्रि मे अज्ञात चोरो ने कूलर के कारखाने मे दीबाल फाद कर उसमे लगे टीन सैड को तोड कर उसमे रखे आधा दर्जन बंसल की मोटरे चुराई।पीडित ने इसकी सूचना कोतवाली मे दी।
मुहल्ला नारोभास्कर निवासी मुहम्मद सलीम ने पुलिस को सूचना देते हुये बताया कि शुक्रवार को अज्ञात चोरो ने नारो भास्कर स्थित कूलर के कारखाने मे दीबाल फादकर उसमे रखे कूलर की 6 बंसल की मोटरो को चुरा लिया।पुलिस ने पीडित की तहरीर पर घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरो की तलाश शुरु कर दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया