31 मई को घरों में गायत्री यज्ञ किये जाने की अपील
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने 1978 के माह जनवरी की अखंड ज्योति पत्रिका में लिखा था कि चीन अघोषित युद्ध में कीटाणु वायरस का प्रयोग करेगा। जिससे एक बार फिर संसार में भीषण स्थिति पैदा हो जाएगी। और उस समय भी भारत पर्यावरण और बीमारियों से बचा रहेगा। इस भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा माह मार्च से देश में कोरोना सक्रमण के समन हेतु गायत्री मिशन के दो करोड़ साधकों द्वारा प्रतिदिन शाम 6:20 से 6:30 बजे तक एक साथ साधना की जा रही है। इसी क्रम में 31 मई को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पूरे विश्व में संक्षिप्त गायत्री हवन कर 24 आहुतियां दी जाएंगी। मऊरानीपुर तहसील को उप जॉन झांसी द्वारा 2400 घरों में गायत्री यज्ञ कराने का लक्ष्य दिया गया है। गायत्री परिवार शाखा मऊरानीपुर के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से फोन पर संपर्क कर 31 मई रविवार को एक साथ प्रत्येक घर में यज्ञ करने की अपील की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें