व्यापारी अपना व्यापार मर्यादा मे करे कानून का उल्लंघन न करने वर्ना आप लोगो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी---एसडीएम

फोटो परिचय बाजार भ्रमण के दौरान व्यापारियो को निर्देशित करते हुये
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। व्यापारी अपना व्यापार मर्यादा में करें बर्ना व्यापारियों के खिलाफ हो सकती कड़ी कार्यवाही। नियम विरुद्ध दुकाने खोलने वाले दुकानदार जा सकतें जेल यह निर्देश नगर भृमण के दौरान एसडीएम सहित स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों को दिये और चिन्हित स्थानों पर सब्जी के ठेले लगाये जाने को भी कहा गया।
बाजार में ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों में सामाजिक दूरियां बनाये रखना पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है। पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोगों में लापरवाहियां दूर नहीं हो पा रही है। और न ही शारीरिक दूरियों का पालन सही ढंग से हो पा रहा है। इसके लिये एसडीएम सुनील कुमार व स्थानीय प्रशासन में सीओ सुबोध गौतम समेत पुलिस बल ने नगर के विभिन्न मार्गों से भृमण कर स्थानीय लोगो को नियमों का पालन सुनिश्चित कराने में लिये कहा और कहा कि पुलिस का सहयोग करें कि शासन की गाइडलाइंस के अनुसार जरूरतमंद दुकाने  प्रात: 7 बजे से अपराह्न 11 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोले। फोन पर ग्राहकों से सम्पर्क कर पहले आर्डर प्राप्त करे। इसके बाद ग्राहक को दुकान पर बुलाये। इसी के साथ उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन बाजार में लाना पूर्णरूप बर्जित रहेगा। नियमों को तोड़ने वालो से पुलिस अब सख्ती के साथ निपटेगी। इसके लिये कल नगर के व्यापारियों व सभासदों की उपस्थिति में कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर एक सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन चौकी परिसर में सम्पन्न किया गया था जिसमे सभी बातों पर मंत्रणा की गई थी। तो वही स्थानीय प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओ को चिन्हित जगहों पर ठेले लगाने के निर्देश दिये और कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। शासन के दिशा निर्देशों में जरा भी हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया