विकास कार्यो को नजर अंदाज करता नगर पंचायत माधौगढ़ 

रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे


*विकास कार्यों के रास्ते से ही भटक गयी नगर पंचायत माधौगढ़ 


*स्वच्छता के नाम पर हो रही खाना पूर्ती


माधौगढ़ (जालौन)। नगर पंचायत माधौगढ़ अपने विकास कार्यों के रास्ते से भटकती नजर आ रही है यदि देखा जाये भारत सरकार व उ०प्र० सरकार द्वारा लाखों रुपये विकास कार्यों व स्वच्छता अभियान के लिये दिया जाता है ताकि नगर के जनमानस को तकलीफो का सामना न करना पड़े लेकिन यदि देखा जाये तो नगर में सब कुछ अनूठा साबित होता दिखाई पड़ रहा है मालवीय नगर चितौरा रोड पर बनी नालियों में गंदगी से भरा कचड़े का ठेर साफ वयां कर रहा है कि सफाई कर्मियों ने सालों से साफ न किया हो तो कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तो नगर पंचायत ने कोरोना संक्रमण को लेकर कराया सेनेटाइज का छिड़काव लेकिन गंदगी से पनप रही डेंगू, मलेरिया, टायफाइड जैसी बिमारियों को ही कर दिया नजर अंदाज़ हालांकि यदि देखा जाये तो नाले का विकास कार्य अधूरा पड़ा हुआ है तेज वारिस में पानी के निकास का भी रास्ता दिखाई नही पड़ता ऐसे ही कई कार्यो मे नगर पंचायत विकास ओर से अपना मुँह मोड़ता नजर आ रहा है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया