उरई : राहत भरी खबर के ठीक बाद जोर का झटका
मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
उरई। जालौन। उरई में कल शाम कोरोना से सहमे आमजन के लिये 30 में से 30 रिपोर्ट निगेटिव आने की राहत भरी खबर के ठीक बाद उस समय एक जोर का झटका लगा जब आज सुबह 6 बजे आई 6 रिपोर्टों में 1 रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई।
पॉजीटिव आई इस 1 रिपोर्ट ने जहां प्रशासन को सकते में डाल दिया वहीं आमजन को भी चिन्ता के मुहाने पर ला कर खड़ा कर दिया। इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि यह तीसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी रैड जोन घोषित क्षेत्र से ही है।
इस तीसरे संक्रमित मरीज के साथ ही जिला मुख्यालय उरई में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। जनपद जालौन में सबसे पहले जिला अस्पताल उरई में तैनात एक डॉक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई इसके बाद डॉक्टर की पत्नी की और अब इस तीसरे मरीज की।
आपको बता दें कि यह तीसरा मरीज पीएल कमला अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का मैनेजर है। इस पाजीटिव मरीज के साथ ही पी.एल. कमला हास्पिटल के स्टाफ और इस बीच यहां इलाज कराने वाले मरीजों में भी कोरोना की सम्भावना बढ़ गई है जिला प्रशासन ने इस बात को ध्यान में रख कर एहतियाती कदम उठाये हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें