स्थानीय प्रशासन ने सामान की होम डिलीवरी के लिए बनायी रणनीति
फोटो- अधिकारी सामान की होम डिलीवरी के लिए रणनीति बनाते हुए
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी(जालौन)। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर देश में किया गया 40 दिन का लाकडाउन के 35 दिन पूरे होने के चलते जनपद मुख्यालय उरई में कोरोना पाजटिव मरीजों की सख्यां 3 होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर कालपी तहसील प्रशासन द्वारा किराना, सब्जी, फल व दूघ सप्लाई वालों की एक सूची तैयार की जा रही है। जोकि शहर में आवश्यक सेवाओं की होम डिलेवरी दे सके। उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने वुधवीर को नगरपालिका परिषद कार्यालय में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे व चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार की मौजूदगी में पालिका के सफाई नायकों कैलाश, विशाल, अनिल, विनोद, जीतू आदि को 3-3 बुकलेट सौपते हुये निर्देश दिये।कि आप अपने हल्का क्षेत्र के किराने वालों, दूध डेरी वालों व सब्जी व फल बेचने वाले हाथ ठेला वालों की सूची उनके मुहल्ला अनुसार नाम पता व व्हाट्सएप नम्बरों की पूरी डिटेल तैयार करने के निर्देश दिये गये तथा अभी अपने हल्का क्षेत्र में जाकर सूची तैयार करने की बात कही।समझा जा रहा है कि पार्ट टू को मिलाकर 40 दिन का किया गया लाकडाउन के 35 दिन पूरे हो चुके है तथा लाकडाउन खत्म होने के पांच दिन शेष बचें है। ऐसे में जनपद मुख्यालय में कोरोना पाजटिव की सख्यां जिला मुख्यालय उरई में 3 हो जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जनपद की प्रत्येक तहसील क्षेत्र में कस्वा स्तर पर होम डिलेवरी घरों तक पहुचानें के दृष्टिगत किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें