राशन वितरण मे नोडल अधिकारी शिक्षको की समस्याओ का किया जाये निस्तारण
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। राशन वितरण व्यवस्था मे नोडल अधिकारियो के रूप मे शिक्षको की सुरक्षा के अलावा उनकी समस्याओ के निराकरण किये जाने की मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष लालजी पाठक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र सौपते हुये बताया कि राशन वितरण व्यवस्था मे शिक्षको को नोडल अधिकारी के रूप ने कार्य सौपा गया है। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते शिक्षको की सुरक्षा की दृष्टिगत उनको मास्क, सैनेटाइजर तथा अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाये।तथा राशन की दुकानो पर भीड को नियंत्रण करने के लिये सुरक्षा कर्मियो को तैनात किया जाये। प्रारूप 1 व प्रारूप 2 पर कार्ड धारक के हस्ताक्षर नही कराये जाये हस्ताक्षर कराये जाने से सोशल डिस्टेडिंग कानून का सही से पालन नही हो पा रहा हे। इसके अलावा सभी शिक्षक जो नोडल अधिकारी है उन्हे कोरोना वारियर्स के लिये घोषित जीवन बीमा का लाभ दिया जाये। सभी नोडल अधिकारियो को स्पेशल पास दिया जाये जो रैड जोन एरिया मे भी मान्य हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें