पुलिस ही सब करती रहेगी या हम भी कुछ करेंगे


संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल, हिमांशु की रिपोर्ट

सख्त व्यवस्थाओं के बीच कुछ लोगों द्वारा नियमों का पालन न करना बन सकता है बीमारी का कारण

ईंटो (जालौन)। थाना गोहन और ईंटो चौकी पुलिस द्वारा गश्त, वाहन चेकिंग, बाजार मे सोशल डिस्टेश कराकर मास्क बधवाकर के निरंतर लॉक डाउन नियमों का पालन आम जनता द्वारा कराने की भरपूर कोशिश की जा रही है जिसका परिणाम भी है कि गोहन क्षेत्र में कहीं भी कोई मरीज नहीं है परंतु ध्यान देने योग्य बात यह है कि अकेली पुलिस ही सब कुछ करती रहेगी या आदमी भी अपनी स्वयं की जिम्मेदारी आगे आकर निभाएंगे। इस समय कुछ लोग पुलिस के विनम्रता का गलत फायदा भी ले रहे हैं कुछ लोग इकट्ठे होकर ताश के पत्ते के फ़ड़ लगा रहे हैं और युवा लोग ग्रुप बनाकर क्रिकेट खेल रहे हैं! पढ़े-लिखे युवाओं के द्वारा क्रिकेट खेलने के बहाने इकट्ठे होकर बीमारी को दावत देना कदाचित उचित नहीं कहा जा सकता सबसे आश्चर्य की बात यह है कि ऐसे पढ़े-लिखे युवा जिन्हें राष्ट्रहित मे कोरोना को दूर भगाने में सहयोग करना चाहिए फिर भी नहीं मान रहे हैं पुलिस को देख कर भाग जाते हैं और बाद में चुपचाप जगह बदल बदल कर क्रिकेट खेलने में बीमारी को दावत दे रहे हैं। अकेली पुलिस सब कुछ नहीं करती रहेगी हमें भी सावधानी पूर्वक बचकर रहना होगा और सहयोग करना होगा। सभी पुलिसकर्मी अपनी नहीं हम सब की सुरक्षा के लिए दिन रात एक किए हुए हैं! कुछ लोग जगह बदल बदल कर ही इकट्ठे होकर जुआ ताश खेल रहे हैं और अपनी बीमारी को दावत देकर अपने परिवार को खतरे में डाल रहे हैं! इसे उचित नहीं कहा जा सकता है। कुछ लोग जलती बीडी सिगरेट आदि खेत में छोड़ देते हैं जिससे जगह जगह आग लगने का सिलसिला जारी है! थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत एसआई अनिल यादव, कृष्ण नारायण, जयवीर सिंह दीवान रामपाल  मुंशी पुष्पेंद्र गोरेलाल कॉन्स्टेबल संजय राममूर्ति अक्षय पंकज उपदेश मनीष बृजेश महेन्द्र  तुलाराम एवं सभी महिला कॉन्स्टेबल ने सभी से अपील की है कि लोग खुद अपने बच्चों को रोके क्रिकेट न खेलने दे। बड़े लोग एक साथ बैठकर पत्ते न खेलें बच्चे युवा क्रिकेट के नाम पर इकट्ठे होकर बीमारी को दावत न दे लोग जलती बीडी तीली आदि खेत मे न डाले, पराली न जलाये और चेतावनी देकर रोकने को हमारी कमजोरी ना समझे और हमें सख्त कार्रवाई करने पर विवश न करें। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया