पिछले एक माह से रसोई के कार्यकर्ता कस्बे के हर मोहल्ले में जा रहे हैं भोजन देने

फोटो-सीता रसोई में भोजन तैयार करते कार्यकर्ता
कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
पिछले एक माह से रसोई के कार्यकर्ता कस्बे के हर मोहल्ले में जा रहे हैं भोजन देन
कोंच। कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन में जरूरतमंदों को प्रतिदिन सीता रसोई द्वारा भोजन उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। यह काम पिछले एक महीने से लगातार जारी है और रसोई के कार्यकर्ता कस्बे के हर मोहल्ले में जरूरतमंदों के घरों तक जाकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
लॉक डाउन की स्थिति में ऐसे सैकड़ों जरूरतमंद हैं जिनके घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं। ऐसे लोगों को सीता रसोई प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने का काम कर रही है। रसोई के कार्यकर्ता सुधीर सोनी ने बताया है कि लॉक डाउन में पिछले एक महीने से अनवरत 450 लंच पैकेट जरूरतमंदों को सीता रसोई पहुंचा रही है। यह रसोई समाज के दानदाताओं के सहयोग से चल रही है। व्यवस्था में सुधीर सोनी, अभिषेक रिछारिया, सभासद अमित यादव, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल तिवारी, रामजी गुप्ता, डॉ. मृदुल दांतरे, दिनेश बाबूजी, संजय सोनी, विवेक अग्रवाल, पं. विष्णुकांत शास्त्री, पुत्तू गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल, संजय वकील, कांति पटवा, हरिओम यादव, फटूले, वीरू गहलौत, धु्रव सोनी, मारूतिनंदन, अमित सोनी, पवन सोनी, सुबोध सोनी, राजू वेहरे, गामा अग्रवाल, सचिन सक्सेना, सूरज बंगाली, बबूआ, अंबर सोनी आदि अपनी अनवरत सेवाएं देने में लगे हुए हैं। नगर के जरूरतमंद सीता रसोई के इस अनुकरणीय काम की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। रसोई के संचालकों ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि इसी प्रकार सभी का सहयोग मिलता रहेगा तो सीता रसोई जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराती रहेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया