फीस वसूल करने की खबर से अभिभावकों को मिली कुछ राहत
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। योगी सरकार ने बच्चो के अभिभावकों की एक बड़ी चिंता बच्चो को फीस के लिए प्राइवेट स्कूल वाले परेसान न करे और न ही मन मर्जी से फीस वसूल करने की खबर से अभिभावकों को कुछ राहत मिली। लेकिन मऊरानीपुर का एक स्कूल योगी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाकर अभिभावकों को तीन माह की अग्रिम फीस के लिए दवाव बना रहा है।गुरुवार को अभिभावक ने बच्चे की बुक्स लेने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को कॉल की तो प्रिंसिपल ने पहले तीन माह की अग्रिम फीस जमा करने की बात कही।जब अभिभावक ने लॉक डाउन के चलते फीस जमा करने में असमर्थता जताई तो प्रिंसिपल ने किताबे देने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत अभिभावक ने जिलाधिकारी झाँसी दूरभाष से की तो जिलाधिकारी ने तुरन्त ही अभिभावक को उपजिलाधिकारी के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें