नगर के भट्टीपुरा मे दबंगों ने मां बेटे को पीट कर किया मरणासन्न, पुलिस पंहुची मौके पर

फोटो-मारपीट मे घायल लोग


हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी


कालपी(जालौन)। नगर के मुहल्ला भट्टीपुरा में गुरुवार की शाम को 5 बजे के लगभग एक मकान के दरवाजे के पास कई लोग एकत्र होकर लूडो खेल रहे थे तभी मकान मालिक ने मना किया जिसे लेकर आधा दर्जन दबंग लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर मां बेटे को लहू लुहान कर दिया*पीड़ित पुत्र ने  डायल 112 पुलिस को सूचना दी तभी कोतवाली कालपी पुलिस अपनी गाड़ियों से घटनास्थल पर आकर घायलों को बेहोश अवस्था में रोड पर पड़ी मां को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटनास्थल से हमलावर पुलिस को देख कर भाग खड़े हुए। जानकारी के अनुसार नगर के भट्टीपुरा निवासी समीर पुत्र समीम ने घटना के बाबत अवगत कराया कि तीस अप्रैल को पड़ोस के ही रहने वाले आठ दस लोग एकत्र होकर लूडो खेल रहे थे और सरासर लाकडाउन तथा सोशल डिस्टेंस का उलंघन कर रहे थे तभी मकान मालिकिन मां सलमा बेगम पत्नी समीम  (५५) तथा उनके पुत्र समेत दोनों ने मना किया उसी दौरान उक्त मोहल्ले के निवासी सफाकत उर्फ गुड्डू काना समेत आधा दर्जन  लोगों ने आकर के मां तथा पुत्र को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से पीट पीट कर सड़क में गिरा दिया। उक्त सूचना पाकर  कोतवाली पुलिस के महमूदपुरा चौकी इंचार्ज एस आई सुनील सैनी एवं ११२ डायल गाढ़ी १५८४ समेत पुलिस बल ने मौके पर पहुंची जिसे आता देख हमालावर भाग गये। तब पुलिस पीड़ित परिवार को हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मां और बेटे को अपने बाहन से उठाकर ले गए। उक्त घटना में महिला पुलिस की अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में   डाक्टरी परीक्षण एवं इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया