मध्यप्रदेश के चार दर्जन मजदूरों को भेजा गया उनके घर
फोटो-बसों से एमपी के मजदूरों को रोडवेज बसों से उनके घर भिजवाते तहसीलदार व नायब
कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। लॉक डाउन के कारण यहां तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फंसे लगभग चार दर्जन मजदूरों को स्थानीय प्रशासन ने रोडवेज बसों के जरिए उनके घरों को भेज दिया गया है। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा और नायब तहसीलदार संजय ने इन मजदूरों को दो बसों में भिजवाया। बताया गया है ये सभी मजदूर एमपी के पांच जिलों के विभिन्न गांवों के रहने बाले हैं। इनमें एक वह भी किशोरी है जो पिछले एक माह से कस्बे के क्वारंटीन सेंटर में रह रही थी।
यूपी सरकार द्वारा यहां फंसे गैरप्रांतों के मजदूरों को उनके घरों तक भेजने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने तहसील क्षेत्र के कई इलाकों में फंसे मध्यप्रदेश के दिहाड़ी मजदूरों को गुरुवार को रोडवेज की दो बसों में भर कर भिजवा दिया गया है। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि कस्बे के हाटा क्षेत्र और चकधारी गांव में एमपी के टीकमगढ, शिवपुरी, अशोक नगर, पन्ना के कई गांवों के पैंतालीस मजदूरों के अलावा नरसिंहपुर की एक किशोरी पिछले एक महीने से कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रह रही थी। इन सभी को उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें