लॉकडाउन का अवैध कारोबारी उठा रहे पूरा फायदा
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर झाँसी। एक और जहां कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। वहीं कुछ अवैध कारोबारियों द्वारा लॉकडाउन का पूरा फायदा उठाया जा रहा है। सड़के सूनी गलियां सूनी तथा सड़कों पर कोई इंसान ना होने के चलते अवैध कारोबारी अपने अवैध कार्य को बड़ी ही आसानी के साथ अंजाम देते नजर आ रहे हैं। वही मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में बालू का खनन करने वाले बालू माफिया पहले तो रात्रि के समय बालू का खनन एवं परिवहन करते थे लेकिन जब से लॉक डाउन हुआ है तब से बालू माफियाओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं और दिनदहाड़े बिना किसी रोक-टोक के बालू का अवैध परिवहन करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम बम्होरी सुहागी के पास बालू का परिवहन करते हुए चालक सहित ट्रैक्टर को पकड़ा। जिसे पकड़कर रानीपुर चौकी प्रभारी के सपोर्ट करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें