कुएं में गिरे वृद्घ की हुई मौत


कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। एट थाना क्षेत्र के ग्राम सतोह में रात के समय पचहत्तर बर्षीय वृद्घ जीर्णशीर्ण कुएं में गिर पड़ा था जिसे ऐंबुलेंस द्वारा उरई ले जाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया था जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह तकरीबन 4 बजे पचहत्तर बर्षीय वृद्घ बीरबल घर से किसी काम के लिए निकला था तभी अंधेरे में वह गांव के ही कुएं में गिर गया। सुबह ग्रामीणों ने कुएं के अंदर से कराहने की आवाजें सुनीं तो उन्होंने कुएं में झांक कर देखा तो उन्हें बीरबल उस सूखे कुएं में घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही कुएं से घायल बीरबल को निकाला और 108 ऐंबुलेंस बुला कर उरई अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बीरबल को घर जाने दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बीरबल को आंखों से कुछ कम भी दिखता था, सुबह के समय घूमने या शौचक्रिया के लिए वह बाहर गए होंगे और अंधेरे में कुआं न दिखने के कारण उसमें गिर गए होंगे। घर में बीरबल के अलावा उनकी पत्नी ही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया