कोरोना योद्धाओ को किया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ़(जालौन)। कोविड-19 संकट के चलते आज ग्राम प्रधान मिर्जापुरा जागीर श्याम बाबू प्रधान संघ अध्यक्ष विकासखंड रामपुरा गरीबो की आर्थिक स्थिति को देखते हुये पाँच दर्जन परिवार को कोरोना जैसी महामारी में राशन सामग्री वितरण की।
एवं कोविड-19 में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत कर रहे उप निरीक्षक चौकी इंचार्ज नरोल विनोद कुमार, उप निरीक्षक हमराही धर्मेंद्र सिंह को भी माल्या एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यही नही भूतपूर्व सैनिक प्रधान संघ के अध्यक्ष श्यामबाबू के साथ सहयोग कर रहे ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश कुमार सविता ने मिलकर राशन सामग्री वितरण की।
राशन सामग्री में गरीब मजदूरों के लिए 10 किलो आटा 1 किलो दाल,तेल,मिर्च मसाला इत्यादि बस्तु उपलब्ध करवाई।जिससे गरीब,मजदूर राशन सामग्री पाकर खुश दिखाई दिए। एवं ग्राम प्रधान ने इतना ही नही सरकार के द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत मनरेगा के भी कार्य प्रारंभ करवाया जिससे गरीबो को हर दिन मजदूरी मिल सके। जिससे हर दिन मजदूरी करने बाले मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली है। ग्राम प्रधान की गरीबो ने प्रसंसा की एवं दिल से दुआएं भी दी। ग्राम प्रधान ने मीडिया को अपनी बात से रूबरू कराया की हम सब गरीब एवं मजदूर के लिए हर दिन आगे आकर उनकी मदद करेंगे। एवं प्रधान ने अपने ग्राम के ग्रामीणों से अपील भी की कोई भी झूठी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें जरूरत पड़ने पर मुझे तत्काल फोन करें। में आपकी जरूरत मंद बस्तु को पूरा करूंगा। एवं सोशल डिस्टेन्स के बारे में भेज अपील की। राशन सामग्री वितरण करते समय मौके पर मुकेश कुमार सविता, बाबूराम जेई, छेदा लाल सफाई कर्मी, प्रधान पुत्र विजय कुमार,अशोक, राहुल, अमर सिंह, छेदा लाल, राजेश, केदार, प्रमोद, सहयोगी गुड्डी देवी, राजा बेटी, मुकेश, लाखन, आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें