कोरोना से जंग के बीच जिलाधिकारी का अनुरोध और आगाह

 



मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट 
उरई। कोरोना संक्रमण जैसी भयानक महामारी से जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले और दुर्व्यवहार के समाचार हमारे-आपके सभी की जानकारी में हैं। उरई में ऐसा कुछ अभी तक नहीं हुआ है लेकिन कुछ न कुछ हुआ है क्यों कि जिलाधिकारी जालौन डॉ. मन्नान अख्तर ने लोगों को आगाह किया है कि डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की गई किसी भी प्रकार की बदतहजीबी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और अगर ऐसा होता है तो सम्बधित व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही कर के सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।
इसके अलावा जिलाधिकारी जालौन डॉ. मन्नान अख्तर ने लोगों से अपील की है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो अभी तक पाये गये कोरोना संक्रमित मरीज से पिछले 10-15 दिनों के बीच



में सम्पर्क में आया हो तो किसी भी प्रकार के भय की आवश्यकता नहीं है। 
वह स्वयं सामने आ जाये उससे किसी प्रकार का गलत व्यवहार नहीं किया जायेगा हमारे पास अच्छी सुविधायें हैं हम उसकी जांच और क्वारन्टाइन करायेंगे। 
इस विनम्र अनुरोध के साथ जिलाधिकारी ने चेतावनी भी दी कि यदि हमारे बार-बार अपील करने के बाद भी ऐसे लोग सामने नहीं आयेंगे और किसी और माध्यम से हमें जानकारी मिलेगी तो प्रशासन और पुलिस उनके खिलाफ मजबूरन कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करेगी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया