किराना व्यापारियो द्वारा निर्धारित रेट सूची से अधिक रेट पर साम्रगी बेचे जाने की शिकायत
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। किराना व्यापारी दाल, आटा तथा अन्य जरूरी सामान को प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट से अधिक दामो मे बेचे जाने की शिकायत समाज सेवी ने जिलाधिकारी से की।
नगर के समाज सेवी अशफाक राइन ने जिलाधिकारी को भेजे एक पत्र मे को फैक्स के माध्यम से लिखते हुये अवगत कराया कि नगर के किराना व्यापारी आम जनता इस इस कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान दाल, आटा मसाला तथा तेल आदि के दाम अधिक वसूल रहे है जबकि प्रशासन द्वारा उक्त राशन साम्रगी की सूची पहले ही निर्धारित की गयी थी। स्थानीय किराना व्यापारी ने प्रशासन के उक्त आदेशो को दरकिनार कर अपने मन माने ढंग से जरूरी सामानो को बेचा जा रहा है। गोपनीय जांच करा कर उनके खिलाफ कार्यवाही कराये तथा नगर तथा क्षेत्र की जनता को रेट टू रेट साम्रगी उपलब्ध हो। इसके के लिये हर किराने की दुकान पर रेट सूची चस्पा कराई जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें